आईजी बोले दक्षिण बस्तर में छिपे नक्सलियों के पास कोई विकल्प नहीं सरेंडर करे नहीं तो पाताल से ढूंढ कर मारेंगे
बस्तर। बस्तर का अधिकांश हिस्सा नक्सल मुक्त होने की कगार पर पहुंच चुका है, लेकिन अब भी नक्सलियों की एक बड़ी टीम दक्षिण बस्तर में मौजूद है, जिसमें नक्सल संगठन का नया महासचिव देवजी, नक्सलियों का सबसे खूंखार लीडर हिड़मा और देवा जैसे नक्सली शामिल है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने दक्षिण बस्तर में सक्रिय नक्सलियों को लेकर बड़ा बयान दिया है, पी सुन्दराज ने जगदलपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दक्षिण में सक्रिय नक्सली भी जल्द हथियार डालकर समर्पण कर दे अन्यथा वो पाताल में में भी छिप जाएंगे तो उन्हें ढूंढ कर मारा जाएगा। उत्तर बस्तर कांकेर में कल 21 नक्सलियों के आत्म समर्पण के बाद यह इलाका नक्सलियों के चंगुल से लगभग मुक्त हो गया है, पश्चिम बस्तर का इलाका भी नक्सलियों के चंगुल से आजाद हो रहा है, ऐसे में सिर्फ दक्षिण बस्तर में ही नक्सलियों की टीम बची है, लेकिन यह नक्सलियों की सबसे खतरनाक टीम है क्योंक...









