स्वतंत्रता दिवस के पहले बड़ी नक्सली साजिश नाकाम , एक करोड़ से अधिक के ईनामी दो नक्सली ढेर
मोहला मानपुर। 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है जिसकी तैयारी भी जोरो शोरों से चल रही है, लेकिन इस बीच उत्तर बस्तर कांकेर से सटे मोहला मानपुर में बड़े नक्सली लीडर जमा होकर बड़े हमले की तैयारी में जुटे थे लेकिन जवानों ने नक्सलियों ने मंसूबों में पानी फेरते हुए दो बड़े नक्सली लीडरों को ढेर कर दिया है। जिन पर देश भर के अलग अलग राज्यों में मिलाकर एक करोड़ 16 लाख का ईनामी घोषित था। मोहला मानपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना मिली थी कि मदनवाड़ा थानाक्षेत्र के बंडा पहाड़ में बड़े नक्सली लीडर मौजूद है और स्वतंत्रता दिवस पर हमले की साजिश रच रहे है, जिस पर पुलिस ने एक टीम नक्सलियों की तलाश में रवाना की थी, तभी जैसे ही जवान नक्सलियों के करीब पहुंचे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी ,जवानों ने भी नक्सलियों को घेराबंदी कर उन्हें मुंहतोड़ जवा...