
दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर में पत्रकारिता करना अब जोखिम भरा साबित हो रहा है, खासकर तब जब समाचार सत्ता से जुड़े पदाधिकारियों के खिलाफ होते हैं। हाल ही में एक पत्रकार को भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा धमकी दिए जाने की घटना सामने आई है, जिससे पत्रकारों में भारी रोष है। मामला तब तूल पकड़ा जब पत्रकार लोकेश शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता के करीबी लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर खबर प्रकाशित की। इसके बाद, भाजपा जिला अध्यक्ष से उन्हें एफआईआर कराने की धमकी मिली।
पत्रकारों के साथ इस तरह के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए, जिले के पत्रकारों ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की। इस बैठक में दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ के अध्यक्ष बप्पीराय, वरिष्ठ पत्रकार यशवंत यादव, विनोद सिंह सहित दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक के बाद पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर अतिक्रमण की जांच कर उसे हटाने की मांग की है। साथ ही, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता द्वारा दी गई धमकी पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की भी अपील की है।
पत्रकारों ने भाजपा प्रदेश संगठन और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को भी पत्र भेजा, जिसमें इस घटना का जिक्र करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
दक्षिण बस्तर के पत्रकारों ने इस गंभीर मुद्दे को उठाते हुए मुख्यमंत्री और भाजपा संगठन से अनुरोध किया है कि वे भाजपा जिला अध्यक्ष पर कार्रवाई करें और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। पत्रकारों का कहना है कि अगर सत्ता के निकट लोगों द्वारा इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ेगा तो पत्रकारिता करना और भी मुश्किल हो जाएगा।
