मार्शल आर्ट की नेशनल खिलाड़ी से भारतीय टीम में चयन के नाम पर 7 लाख की ठगी, 3 गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अलग अलग टाइम पर 6 लाख 97 हजार रुपए मार्शल आर्ट की नेशनल खिलाड़ी से भारतीय टीम में चयन के नाम पर ठग लिए, जिसकी शिकायत पीड़िता के पिता ने दर्ज करवाई थी, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है,मोहला मानपुर। भारतीय टीम में चयन के नाम पर सहपाठी ने मार्शल आर्ट की नेशनल खिलाड़ी से लगभग 7 लाख रुपए की ठगी की है, मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अलग अलग इलाकों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला मोहला मानपुर जिले के खड़गांव थाना क्षेत्र का है। मार्शल आर्ट की नेशनल खिलाड़ी गीतांजलि के पिता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी से उसके सहपाठी के दोस्त लोकेश सिन्हा ने नेशनल खिलाड़ी होने पर भारतीय टीम में चयन हो जाएगा कहकर पैसे की मांग की, जिस पर पीड़िता ने भारतीय टीम में खेलने का सपना ...