कुख्यात नक्सली राजू सलाम को क्यों लगा झटका, जानिए सरेंडर करने वाले मैनू नेगी से क्या है रिश्ता
कांकेर। नक्सल मोर्चे पर पुलिस ने आज फिर एक बड़ी सफलता हासिल की है, 13 नक्सलियों ने हथियार डाले है, जिन पर 62 लाख का ईनाम घोषित था, उत्तर बस्तर डिविजन के कमांडर इन चीफ मैनू नेगी ने भी आत्म समर्पण किया है, जिसका उत्तर बस्तर के सबसे कुख्यात नक्सली राजू सलाम से गहरा रिश्ता है, मैनू करीब 22 साल से नक्सल संगठन में सक्रिय था, जो कि कई बड़ी नक्सल वारदात में शामिल रहा है, जिसमें 26 जवानों की शहादत हुई थी। मैनू नक्सल संगठन में काफी ऊंचा कद रखता था, मैनू और सबसे मोस्ट वांटेड नक्सली राजू सलाम में साला जीजा का रिश्ता है। अब जब मैनू ने सरेंडर कर दिया है तो राजू सलाम जो कि मैनू का जीजा है, उससे संबंधित कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लग सकती है। पुलिस को लंबे समय से राजू सलाम की तलाश है, उत्तर बस्तर में कई बड़े नक्सली मारे जा चुके है, जिसमें दर्शन पड्डा, शंकर राव जैसे लीडर शामिल है, जबकि प्रभाकर ,राजे का...