अमित बघेल की आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का सिंधी समाज, कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

कांकेर। क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के द्वारा सिंधी समाज के इष्टदेव पर की गई आपत्तिजनक टिपण्णी के खिलाफ अब आक्रोश बढ़ता जा रहा है, प्रदेश भर के अलग अलग इलाकों में अमित बघेल के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मांग उठ रही है, आज कांकेर में भी सिंधी समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम कांकेर पुलिस को ज्ञापन सौंपा है और अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। सिंधी  समाज ने अध्यक्ष राकेश आहूजा ने कहा कि अमित बघेल के खिलाफ जिन शब्दों का प्रयोग किया गया है वो दोहराया नहीं जा सकता। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज व उनके इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी के संबंध में अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में सिंधी समाज, कांकेर ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है । समाज के सदस्यों ने मांग की है कि ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति पर सख्त कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की सामाजिक और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर रोक लगे।समाज की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सार्वजनिक मंच से सिंधी समाज को पाकिस्तानी  कहकर संबोधित करने और हमारे आराध्य भगवान श्री झूलेलाल जी पर असम्मानजनक टिप्पणियां समाज की धार्मिक भावनाओं को गहराई से आहत करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान प्रदेश की सामाजिक, धार्मिक एकता और शांति के लिए गंभीर खतरा हैं।सिंधी समाज ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। समाज का कहना है कि, शांति, भाईचारा और राष्ट्रप्रेम में विश्वास रखने वाला सिंधी समाज अपने धर्म और आराध्य देवता के प्रति अपमान किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *