कोरर से नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ, 8 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान
कोरर। राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,कोरर के समस्त स्टॉफ व मरीजो की उपस्थिति में नेत्र दान पखवाड़ा का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर सी ठाकुर के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। डॉ ठाकुर ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि नेत्रदान एक पुनीत काम है जो व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात उनके परिजन की सहमति से की जा सकती है । यह पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जाता है। जिसमें प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में जनजागरूकता हेतु बैनर,पोस्टर स्लोगन व समुदाय में विचार गोष्ठी कर नेत्र सहायक अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में जनजागरूकता पैदा करते हैं, जिससे लोग जागरूक हो मरणोपरांत नेत्र दान के लिए तैयार हो सके। नेत्र सहायक अधिकारी अशोक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर के अंतर्गत 2012...