
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में युवाओं के द्वारा राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग युवाओं पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। मामला पखांजूर थानाक्षेत्र के पी व्ही 68 का है।


जहां युवक अजय मंडल का जन्मदिन मनाते समय उसके दोस्त और वह खुद जमीन पर बैठे हुए है और राष्ट्रगान गा रहे है साथ ही राष्ट्रगान के बीच अपशब्दों का प्रयोग कर रहे है, यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है, जिसके बाद लोग इसे देश के राष्ट्रगान का अपमान बताते हुए दोषी युवकों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है, अपने मौज मस्ती के लिए देश के राष्ट्रगान के अपमान को लेकर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है, अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस इस पूरे मामले को लेकर क्या कार्यवाही करती है।