सिर्फ नक्सलियों से ही नहीं लड़ रहे, बल्कि लोगों की जान भी बचा रहे CRPF के जवान
बीजापुर। बीजापुर स्थित 85वीं वाहिनी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवान ने मानवीयता का परिचय देते हुए एक आदिवासी महिला की जान बचाई।जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को मंगली पुनेम गंभीर रूप से बीमार होने की सूचना CRPF टीम को मिली थी, महिला को B पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी, जिस पर 85वीं बटालियन के पुलकित नागर ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत रक्तदान किया और महिला को समय पर रक्त उपलब्ध कराया। 85वीं वाहिनी के कमांडेंट सुनील कुमार राही ने बताया कि “सीआरपीएफ के जवान न केवल नक्सल विरोधी अभियानों में सक्रिय रहते हैं, बल्कि समाज के हर वर्ग की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। जनता की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य है।”ग्रामीणों एवं परिजनों ने जवान के इस सराहनीय कार्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।बता दे कि इसके पहले भी CRPF जवानों के ग्रामीणों के मदद करने की खबरें बाहर आती रहती है, एक गर्भवती महिला ...










