सर्व समाज ने मसीह समाज के अधिकार रैली का किया विरोध, कांकेर में रैली रोकने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम,
कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरण का मामला दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है, कभी मृत व्यक्तियों के कफ़न दफन तो कभी प्रार्थना सभा को लेकर गांव गांव में विवाद खड़ा हो रहा है, ताजा मामला मसीह समाज के 10 नवंबर को न्याय समानता और संवैधानिक अधिकार की मांग को लेकर अधिकार रैली से जुड़ा है, जिला मुख्यालय में रैली का आयोजन होना है, लेकिन रैली से जुड़े प्रचार पोस्टर में सनातन धर्म से जुड़े और इसके अलावा भी अन्य महापुरुषों की फोटो लगाई गई है,जिसका विरोध सर्व समाज ने किया है, सर्व समाज ने सनातन धर्म के महापुरुषों और क्रांतिकारियों की फोटो लगाकर लोगों को बरगलाने का आरोप मसीह समाज पर लगाते हुए रैली नहीं होने देने की चेतावनी दी है, साथ ही मसीह समाज के खिलाफ महापुरुषों की फोटो का दुरुपयोग को लेकर एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है, सर्व समाज के आक्रोश को देखते हुए आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठ...










