
कांकेर। मिशन 2026 के तहत लगातार जारी नक्सल ऑपरेशन में जहां एक तरफ बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे है तो वहीं दूसरी तरफ जान के डर में कई बड़े केडर के नक्सली सरेंडर भी कर रहे है, इन बड़े नक्सलियों से पुलिस को कई अहम सुराग मिल रहे है और पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही में जुटी हुई है, कांकेर पुलिस ने नक्सलियों के मददगार आमाबेड़ा क्षेत्र के अर्रा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रमेश मंडावी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रमेश मंडावी नक्सली कमांडर प्रसाद के साथ मिलकर कुएमारी और किसकोडो एरिया कमेटी के अन्य नक्सलियों को आश्रय देता था साथ ही हत्या के प्रयास जैसे वारदातों में भी मददगार रहा है, इसके साथ ही नक्सलियों की जन अदालत में भी मदद करता था, पूर्व सरपंच रमेश पर नक्सलियों को सामान सप्लाई करने के भी आरोप है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमेश नक्सलियों के बड़े लीडरों को अपने घर में छुपने की जगह देता था साथ ही शहीदी सप्ताह की बैठके, जन अदालत आयोजित करने में नक्सलियों को मदद भी करता था। पूर्व सरपंच के नक्सल सहयोगी होने के खुलासे के बाद पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है। कांकेर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर नक्सलियों से अपील भी है कि वो आत्म समर्पण कर मुख्य धारा में लौट आए साथ ही आम लोगों से किसी भी तरह से नक्सलियों की मदद नहीं करने की अपील की है।