
रायपुर। आज सुबह ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया है, ईडी ने सुबह करीब 6 बजे भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित आवास में दबिश दी थी,बताया जा रहा है कि शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया गया है।
सुबह पूर्व सीएम ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की थी कि उनके घर ईडी ने दबिश दी है, भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए पोस्ट किया था कि मेरे जन्मदिन पर ईडी भेजी और आज जब विधानसभा में जंगल कटाई का मुद्दा उठना था तब फिर ईडी की दबिश हुई है, बता दे कि आज चैतन्य बघेल का भी जन्मदिन है और आज ही ईडी ने उन्हें हिरासत में लिया है। भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश के बाद प्रदेश भर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है, कांग्रेस के नेता लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर नजर आ रहे है। चैतन्य बघेल को ईडी की टीम रायपुर लेकर आ चुकी है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।