
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरित ग्रामीण की मौत के बाद कफ़न दफन को लेकर जारी विवाद ने आज दोपहर आक्रमक रुख ले लिया, ग्रामीणों ने गांव में स्थित चर्च में जमकर तोड़फोड़ की है, ग्रामीण मृतक के शव को कब्र से निकालकर गांव से दूर दफन करने की मांग कर रहे थे, इसी बीच मामले में नया मोड़ तब आ गया जब मृतक के भाई ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग कर दी, जिसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल लिया गया है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की बात पुलिस ने कही है।

जामगांव निवासी सोमलाल राठौर को दो दिन पहले बीमारी से मौत के बाद उसके शव को उसके परिजनों ने गांव में ही अपनी जमीन पर दफन कर दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन करने और ईसाई धर्म अपनाने को लेकर गांव में कफ़न दफन करने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया और शव को बाहर निकालने की मांग पर अड़े रहे। दो दिनों तक चले विवाद के बाद आज ग्रामीणों ने उग्र रुख अपना लिया और चर्च में तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद मृतक के भाई के आवेदन पर शव को बाहर निकाला गया है। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने बताया कि मृतक के भाई के आवेदन पर शव को बाहर निकाला गया है और नरहरपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है,जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। शव को गांव से बाहर भेजे जाने के बाद गांव में माहौल शांत करवाने पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है। एसपी आई कल्याण एलिसेला ने कहा कि चर्च में तोड़फोड़ की खबर मिली है, जिसकी शिकायत संबंधित थाना में शिकायत करने की भी खबर है, शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।