
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुईं है, मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 3 जवान घायल हो गए है, जबकि एक नक्सली को मार गिराया गया है, मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुए है, पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। घायल जवानों को जंगल से सुरक्षित बाहर निकालकर बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है, तीनों घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सुकमा जिले के अंदरूनी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन लांच किया था, सुबह से जवानों की कई बार नक्सलियों से मुठभेड़ हो चुकी है, पुलिस के जारी बयान के अनुसार अभी भी इलाके में रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है। बस्तर के अलग अलग इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे है, जिससे नक्सल संगठन बुरी तरह कमजोर हो चुका है, लगातार आत्म समर्पण कर रहे नक्सली भी इस बात का खुलासा कर चुके है कि नक्सल संगठन अब बिखरने की कगार पर है।