लगातार एनकाउंटर के बाद 50 नक्सलियों ने डाले हथियार, टूट चुका है नक्सल संगठन,खात्मे की ओर अग्रसर,
बस्तर। नक्सलवाद के खात्मे के लिए जारी ऑपरेशन की दहशत नक्सल संगठन पर साफ देखी जा रही है, शीर्ष नक्सल नेता बसव राजू उर्फ केशव के गार्ड सोनू हेमला समेत 50 नक्सलियों ने बीजापुर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के सामने हथियार डाल दिए है। आत्म समर्पण करने वाले 50 नक्सलियों पर 68 लाख का ईनाम घोषित है। जिसमें 6 नक्सलियों पर 8 -8 लाख , 3 नक्सलियों पर 5 -5 लाख और 4 नक्सलियों पर 2-2 लाख का ईनाम था। बस्तर संभाग में लगातार एनकाउंटर से नक्सल संगठन में भगदड़ जैसी स्थिति है, सबसे ज्यादा एनकाउंटर बीजापुर में ही हो रहे है, इसके अलावा बस्तर के अन्य जिले सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में भी लगातार जवान नक्सलियों का खात्मा कर रहे है जिन इलाकों को कभी नक्सलियों का कोर इलाका कहा जाता था वहां अब जवानों का कब्जा है और लगातार जवान नक्सलियों का खात्मा कर रहे है, जिससे भयभीत नक्सली अब सरेंडर की राह पकड़...