
बीजापुर। बस्तर में बारिश ने आज रौद्र रूप लिया। संभाग के अन्य जिलों के साथ बीजापुर में भी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त है। बारिश के चलते जीवन दायिनी इंद्रावती समेत सहायक नदियों, छोटे बड़े नालों का जल स्तर तेजी से बढ़ा है। जिसके चलते बीजापुर, भैरमगढ़ ब्लाक में कई गांवों का संपर्क मुख्यालयों से टूट गया। तो वही कई गांवों में साप्ताहिक हाट-बाजार नहीं भरे। तीज के बाबजूद बीजापुर जिला मुख्यालय में बाजार में रौनक नहीं दिखी। दूर-दराज के लोगों को अपनी रोजमर्रा की जुरूरतों के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ी। तो वहीं बारिश के बीच बिगड़े हालात से जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आई।
रपटा डूबा, कई गांव टापू बने
बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से बीजापुर ब्लाक के कई गांव के हालात टापू जैसे बन गए। चेरपाल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा जिससे बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर चेरपाल गांव के समीप बना रपटा डूब गया। सुबह से इस मार्ग पर आवाजाही ठप है। चेरपाल से गंगालूर की तरफ बढ़ने पर बसने वाले गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया। गंगालूर बाजार के लिए रवाना हुई मालवाहक गाड़िया, सवारी टैक्सियां, बसों के पहिए थम गए। कई ग्रामीण अपने गांवों तक नहीं पहुंच सके। बारिश ने दोनों तरफ के लोगों का रास्ता रोक दिया।
नदी के तेज बहाव में फंसा युवक-
भैरमगढ़ ब्लाक के ग्वारामारा के समीप इंद्रावती नदी में पानी का बहाव तेज होने से एक युवक मझधार में फंस गया। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी मौके पर पहुंचे। नगर सेना की रेस्क्यू टीम भी सूचना पर पहुंची। रेस्क्यू दल के साथ विधायक मौके पर डटे रहे। युवक की माॅनटरिंग के लिए डोन की मदद लिए जाने की जानकारी भी मिली। समाचार लिखे जाने तक युवक को रेस्क्यू नहीं किया जा सका था।
बच्चियों की तलाश जारी-
बारिश से बिगड़े हालात के बीच भैरमगढ़ ब्लाक के नेलगुंडा घाट पर सोमवार देर शाम से लापता दो बच्चियों की तलाश आज भी जारी थी। बेलनार की रहने वाली दोनों बच्चियां कल डोंगी से नदी को पार करते वक्त डूब गई थी। हादसे के वक्त डोंगी पर दर्जनभर ग्रामीण सवार थे। डोंगी का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुए। जिसमें दोनों बच्चियों को छोड़कर शेष ग्रामीणों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई। फिलहाल बच्चियों की तलाश जारी है। मौके पर नगर सेना का रेस्क्यू और प्रशासन का महकमा डटा हुआ है।
तीज पर मार्केट ठंडा-
हरितालिका तीज और एक दिन बाद गणेश चतुर्थी का पर्व होने के बावजूद बारिश के चलते मार्केट में रौनक नहीं थी। सरकारी अवकाश के बावजूद मूसलाधार बारिश से लोग घरों में दुबके रहे। जिससे व्यापारियों के चेहरे पर भी मायुसी दिखी।
बीजापुर में 56 एमएम तो भोपालपट्नम में शून्य बारिश-
भू अभिलेख शाखा की तरफ से वर्षा के आंकड़े जारी किए गए हैं। जिसमें मंगलवार को बीजापुर तहसील में 56 मिली मीटर वर्षा रिकाॅर्ड किया गया है। इसी तरह गंगालूर में 60, भैरमगढ़ में 37.5, कुटरू में 18, उसूर में 38 तो वहीं भोपालपट्नम में शुन्य वर्षा रिकाॅर्ड किया गया है। जिले में एक जुन से अब तक की स्थिति में कुल 6340.4 बारिश दर्ज की गई है। वही जिलेभर में 1056.7 औसत बारिश अब तक हुई है।