
बीजापुर। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने फिर एक शिक्षा दूत की हत्या कर दी है,गंगालूर क्षेत्र के नेंद्रा में पदस्थ शिक्षा दूत कल्लू ताती को नक्सलियों ने बेरहमी से मार डाला,हालांकि अब इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है।
शिक्षा दूत कल्लू ताती कल शाम को स्कूल से घर लौटे थे जिसके बाद नक्सलियों ने घर से ही उनका अपहरण कर लिया था, जिसके बाद देर रात बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई, वे तोड़का गांव के रहने वाले थे।

प्रदेश सरकार के द्वारा बंद पड़े स्कूलों के पुन संचालन के लिए क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को शिक्षा दूत बनाकर स्कूलों का फिर से शुरू करवाया था लेकिन अब ये शिक्षा दूत की नौकरी करने वाले लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है, स्कूलों के पुन संचालन के बाद अब तक 9 शिक्षा दूत की हत्या नक्सली कर चुके है, जिसमें बीजापुर में 5 जबकि सुकमा में 4 शिक्षा दूत की हत्या की जा चुकी है। कुछ दिन पहले ही बीजापुर जिले में एक और शिक्षा दूत की हत्या हुई थी।
