
भोपालपटनम। थाना भोपालपटनम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर में हुई चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने की चैन और नगदी रकम बरामद की है। 22 अगस्त को गगन पामभोई निवासी भोपालपटनम ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 अगस्त की रात उनके घर से अज्ञात चोर ने सोने की चैन करीब 3 तोला, कीमत लगभग डेढ़ लाख और नगद 45 हजार चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर थाना भोपालपटनम में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलीप मेट्टा पिता मेट्टा पेंटा (26 वर्ष), निवासी सेण्ड्रापारा, थाना भोपालपटनम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोने की चैन तीन तोला, कीमत लगभग डेढ़ लाख, नगदी रकम 5 हजार चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी की नगदी रकम का उपयोग उसने मोटरसाइकिल मरम्मत, कपड़े खरीदने और अन्य चीजों में किया था। वहीं, सोने की चैन बेचने के लिए उसे खरीदार नहीं मिला। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।