
बीजापुर। बस्तर में ऑपरेशन मानसून जारी है और मानसून का दौर खत्म होते ही जारी नक्सल अभियान की गति में तेजी लाई जाएगी। इसके संकेत पुलिस ने दे दिए हैं। बीजापुर में 30 माओवादियों के सामुहिक आत्मसमर्पण के बीच बीजापुर एसपी डाॅ जितेंद्र यादव ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए तय डेडलाइन पर कहा कि मानसून का दौर खत्म होते ही नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज होगा। सरेंडर बढ़ेंगे, गिरफ्तारियां भी बढ़ेगी, ऑपरेशन की संख्या में इजाफा किया जाएगा। एसपी ने कहा कि जो समय बचा है उससे पहले नक्सल विरोधी अभियान के लक्ष्य को हासिल करने का पूरा प्रयास होगा।
नक्सलियों का ठीकाना नहीं बचेगा
यह दावा भी किया गया कि आने वाले कुछ महीनों में नक्सलियों के पास छिपने का कोई सुरक्षित ठीकाना नहीं बचेगा। नक्सलियों के दबाव वाले इलाकों में लगातार ऑपरेशन चलेंगे।सिक्योरिटी वेक्यूम एरिया में ऑपरेशन जारी है। नेशनल पार्क में भी ऑपरेशन चलाया गया है। जिसमें जवानों को बड़ी कामयाबी भी मिली है।आगामी दिनों ना सिर्फ नेशनल पार्क बल्कि अबूझमाड़, गंगालूर जो माओवादियों के कोर इलाके हैं, वहां ऑपरेशन तेज होंगे, जिससे बस्तर में माओवादियों के पास छिपने का कोई ठीकाना नहीं बचेगा।

लगातार नक्सली कर रहे सरेंडर
बीजापुर में सबसे अधिक नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद यहां नक्सलियों के सरेंडर में भी इजाफा हुआ है, बुधवार को ही 30 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर किया है, इसके पहले भी बड़ी संख्या में नक्सली आत्म समर्पण करने आ चुके है, फोर्स के बढ़ते दबाव और सरकार की आत्म समर्पण को लेकर नई नीति के बाद बड़ी संख्या में नक्सल संगठन से जुड़े हुए लोग हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्म समर्पण कर रहे है।
