
कांकेर। प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव आज कांकेर जिले के दौरे पर है, इस दौरान दुर्गुकोंदल ब्लॉक के हाटकोंदल गांव में स्कूल भवन के लोकार्पण के दौरान मंच से ही भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने जो कुछ कहा उससे माहौल गर्म हो गया, विधायक ने भरे मंच से जिला प्रशासन के अधिकारियों पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा दिया। सावित्री मंडावी के इस आरोप से कुछ समय के लिए मंच पर खामोशी छा गई।

सावित्री मंडावी ने कहा कि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से भारी मात्रा में राजस्व जाता है ऐसे में इस क्षेत्र का ज्यादा से ज्यादा विकास होना चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि शासन आता जाता रहता है लेकिन जिले के अधिकारी उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है, शासकीय कार्यक्रमों में भी उन्हें नहीं पूछा जाता है।
यहां देखिए वीडियो
उन्होंने डिप्टी सीएम अरुण साव से निवेदन करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा घोषणा की मांग की, साथ ही मंच से अधिकारियों की शिकायत के लिए अरूण साव से माफी मांगते हुए कहा कि वो इस मंच में ये बात बोलना नहीं चाहती थी लेकिन अधिकारियों के व्यवहार के कारण उन्हें मजबूर होना पड़ा है। बता दे कि सावित्री मंडावी भानुप्रतापपुर सीट से कांग्रेस टिकट पर दो बार विधायक का चुनाव जीत चुकी है। सावित्री मंडावी इसके भी जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगा चुकी है।