
जगदलपुर। बीजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश से टेकलगुडेम इलाके में गोदावरी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। इसके चलते मंगलवार की सुबह से बीजापुर के भोपालपटनम से हैदराबाद जाने वाले एनएच 163 पर आवाजाही ठप हो गई है। गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है, वहीं बसों में यात्रियों के फंस जाने से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


इधर गोदावरी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते इसके बैकवाटर के कारण इंद्रावती नदी का जलस्तर भी बढ़ते क्रम पर है। अभी इंद्रावती नदी का जलस्तर 11.5 मीटर पर है, जबकि वार्निंग लेवल 12 मीटर है। ऐसे में इस स्तर तक महज 50 सेंटीमीटर की दूरी रह गई है। इधर बस्तर संभाग के बाकी जिलों में भी बारिश का खासा असर देखने को मिला है, लेकिन सबसे ज्यादा बारिश बस्तर जिले में ही रिकॉर्ड की गई है। इधर सुकमा जिले के कोंटा से होकर बहने वाली शबरी नदी का जलस्तर भी वार्निंग लेवल से काफी नीचे चल रहा है। ऐसे में सुकमा जिले से लगे आंध्र व तेलंगाना से सड़क संपर्क बना हुआ है, जबकि बीजापुर से हैदराबाद का संपर्क कट चुका है।
तीन दिन झमाझम के बाद थमी बारिश तो लोगों ने ली राहत, इंद्रावती का जलस्तर वार्निंग लेवल से 31 सेंमी नीचे
बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद चौथे दिन मंगलवार को थोड़ी राहत मिली, जहां बारिश थमी, लेकिन बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी जारी रही। बारिश थमने के बाद जहां लोगों को थोड़ी राहत मिली, वहीं आने वाले 24 से 48 घंटे तक सिस्टम सक्रिय होने से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। जगदलपुर में इंद्रावती नदी का जलस्तर शाम 6 बजे 6.99 मीटर रिकॉर्ड किया गया है। यानि वार्निंग लेवल से जलस्तर इंद्रावती नदी का जलस्तर 31 सेंटीमीटर नीचे है। वहीं धीरे-धीरे जलस्तर घटते क्रम पर है, जहां हर घंटे 3 से 4 सेंटीमीटर की गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है।