Tag: haydrabad

टेक्लगुडम इलाके में एनएच 163 पर भरा पानी तो बीजापुर से हैदराबाद का संपर्क कटा, इधर कोंटा में शबरी नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल से नीचे
Bastar, State, Top News

टेक्लगुडम इलाके में एनएच 163 पर भरा पानी तो बीजापुर से हैदराबाद का संपर्क कटा, इधर कोंटा में शबरी नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल से नीचे

जगदलपुर। बीजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश से टेकलगुडेम इलाके में गोदावरी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। इसके चलते मंगलवार की सुबह से बीजापुर के भोपालपटनम से हैदराबाद जाने वाले एनएच 163 पर आवाजाही ठप हो गई है। गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है, वहीं बसों में यात्रियों के फंस जाने से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इधर गोदावरी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते इसके बैकवाटर के कारण इंद्रावती नदी का जलस्तर भी बढ़ते क्रम पर है। अभी इंद्रावती नदी का जलस्तर 11.5 मीटर पर है, जबकि वार्निंग लेवल 12 मीटर है। ऐसे में इस स्तर तक महज 50 सेंटीमीटर की दूरी रह गई है। इधर बस्तर संभाग के बाकी जिलों में भी बारिश का खासा असर देखने को मिला है, लेकिन सबसे ज्यादा बारिश बस्तर जिले में ही रिकॉर्ड की गई है। इधर सुकमा जिले के कोंटा से ...