भारी बारिश से गोदावरी नदी उफान पर, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का संपर्क टूटा, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट का पूरा वीडियो
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है, प्रदेश भर में भारी बारिश हो रही है, बस्तर के बीजापुर सहित आस पास के इलाके में भारी बारिश से गोदावरी नदी उफान पर आ गई है, जिससे छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का संपर्क टूट गया है, बांध का बैक वाटर ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया है। जिससे दोनों छोर पर सैकड़ों गाड़िया फंसी हुए है।देखिए ग्राउंड रिपोर्टमौके पर पहुंची bastarbook.com की टीम ने बाढ़ में फंसे लोगों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि बीते शाम से वो बॉर्डर पर फंसे हुए है, अब तक प्रशासन की तरफ से किसी तरह की मदद नहीं मिली है, उनके पास जो खाने पीने में समान थे उससे अभी तक उन्होंने गुज़ारा किया है,लेकिन यदि बारिश बंद नहीं होती है तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी पर तालागुड़ा के समीप बने बांध का पानी सड़कों पर चुका है, जिसके कारण...