अब समाप्त होगा नक्सलवाद ,बीजापुर में ऐतिहासिक नक्सल सरेंडर, 103 नक्सलियों ने एक साथ डाले हथियार,

बीजापुर। नक्सलवाद के खात्मे को लेकर आज बीजापुर से ऐतिहासिक खबर सामने आई है, एक साथ 103 नक्सलियों ने संगठन का साथ छोड़कर मुख्य धारा में लौटने का निर्णय लिया है, बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के सामने 103 नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया है। आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल एक करोड़ 6 लाख का ईनामी घोषित था। समर्पण करने वाले नक्सलियों में 80 पुरुष और 23 महिला नक्सली शामिल है। नक्सल इतिहास में अब तक सबसे बड़ा सरेंडर है। जंगलों में फोर्स के बढ़ते दबाव और सरकार की नक्सलवाद को लेकर नई नीति से स्थानीय युवा जो भटक कर नक्सलियों के झांसे में आ गए थे वो अब घर वापसी कर रहे है, दो दिन बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर आ रहे है, उनके आगमन के पहले ही बस्तर से सुकून भरी खबर सामने आई है। आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों में डीवीसीएम, पीपीसीएम, एसीएम,प्लाटून पार्टी सदस्य,मिलिशिया सदस्य, जनताना सरकार अध्यक्ष/ सदस्य, सीएनएम/ DAKMS जैसे विभिन्न पदों पर सक्रिय नक्सली शामिल है, आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों के अनुसार नक्सल संगठन में अब मतभेद चरम पर है, वही शीर्ष नेताओं के मारे जाने से संगठन बुरी तरह कमजोर हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ शासन की विकास मुखी योजना से अब उन्हें  जीवन सुरक्षित तरीके से परिवार के साथ जीने का अवसर मिल रहा है, इसलिए वो हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट आए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *