उत्तर बस्तर में सिमट गया नक्सलवाद, सभी बड़े लीडर हथियार के साथ पहुंचे सरेंडर करने
कांकेर। नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन के 5 महीने पहले ही उत्तर बस्तर से नक्सलवाद लगभग खत्म हो रहा है, उत्तर बस्तर डिवीजन के तमाम बड़े नक्सली लीडर हथियार के साथ आज जगदलपुर में सरेंडर कर देंगे। कल कांकेर जिले के कामतेड़ा कैंप में 50 से अधिक नक्सली हथियार के साथ पहुंचे जिन्हें दो बसों में भारी सुरक्षा के बीच जगदलपुर भेजा गया है। जिसमें DKSZC राजू सलाम उर्फ शिव प्रसाद और भास्कर उर्फ राजमन भी शामिल है। राजू सलाम और राजमन वही नक्सली है जो उत्तर बस्तर के सभी बड़ी नक्सल वारदात में शामिल रहे है। दोनों की तलाश पुलिस को लम्बे समय से थी, इन दोनों के सरेंडर करने से कांकेर में नक्सलवाद खात्मे की ओर है, इसके पहले कांकेर क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात शंकर राव, दर्शन पड्डा, विजय रेड्डी पहले ही मारे जा चुके है, वही प्रभाकर समेत कई बड़े नक्सली गिरफ्तार किए गए थे तो कुछ ने पहले सरेंडर कर दिया था। अब राजू और राजम...


