
बीजापुर। बीजापुर जिले में नक्सलियों की बौखलाहट एक बार फिर देखने को मिली है, नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के नाम पर अपने ही पूर्व साथी की निर्मम हत्या कर दी है।एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है। घटना की जानकारी के बाद सुरक्षाबल के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात पुजारी कांकेर में नक्सलियों की एक टीम पहुंची और नक्सल संगठन में पहले काम कर चुके भीमा को घर से उठा ले गए और पुलिस लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वही सुरक्षाबल के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए है, बता दे कि लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बुरी तरह बौखलाए हुए है और लगातार आम ग्रामीणों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे है।
