
कोरर। राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,कोरर के समस्त स्टॉफ व मरीजो की उपस्थिति में नेत्र दान पखवाड़ा का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर सी ठाकुर के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। डॉ ठाकुर ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि नेत्रदान एक पुनीत काम है जो व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात उनके परिजन की सहमति से की जा सकती है । यह पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जाता है। जिसमें प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में जनजागरूकता हेतु बैनर,पोस्टर स्लोगन व समुदाय में विचार गोष्ठी कर नेत्र सहायक अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में जनजागरूकता पैदा करते हैं, जिससे लोग जागरूक हो मरणोपरांत नेत्र दान के लिए तैयार हो सके। नेत्र सहायक अधिकारी अशोक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर के अंतर्गत 2012 से अब तक छः लोगों का नेत्र दान में प्राप्त हो चुका है जो इस क्षेत्र नही जिले के लिए प्ररेणा का विषय है। जिसमे सेलगांव के जैन परिवार से तीन व कोरर के यादव परिवार से तीन लोगों का नेत्रदान हुआ है। नेत्र सहायक अधिकारी अशोक यादव ने नेत्रदान सम्बन्धी आवश्यक जानकारी साझा करते हुए बताया कि आंख में पुतली की सफेदी के कारण हुए दृष्टिहीन को दान से प्राप्त कॉर्निया का प्रत्यारोपण करने से आंखों की रोशनी वापस आ सकती है । नेत्रदान की प्रक्रिया मृत्यु के बाद छः घंटे के भीतर की जाती है, नेत्रदान हेतु आयु, लिंग जाति का बंधन नहीं है, चश्मा पहने व्यक्ति भी दान कर सकते हैं। मधुमेह के मरीज भी नेत्रदान कर सकते हैं। किसी ने संकल्प पत्र भी नहीं भरा है वे भी दान कर सकते हैं। मृत्यु उपरांत नेत्रदान हेतु मृतक की दोनों आँखे बंद कर ऊपर में गीली पट्टी रख दें और अतिशीघ्र अपने नजदीकी स्वास्थ्य अमले को सूचित करें। यदि नेत्र दाता की मृत्यु एड्स, पीलिया, कर्करोग, रेबीज, सेप्टीसीमिया, सर्पदंश, पानी में डूबने, जलने या गंभीर बीमारी से हुई हो तो वह नेत्र दान हेतु अयोग्य समझे जाते हैं। नेत्रदान से प्राप्त नेत्र कभी भी खरीदी या बेची नहीं जाती है।
नेत्रदान पखवाड़ा के शुभारंभ कार्यक्रम खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश ध्रुव के निर्देशन में चिकित्सा अधिकारी डॉ रेणुका कावड़े, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत चंद्राकर, डॉ सुनील सोनी, डीपीएम, डॉ राजसिंह मंडावी, नेत्र सहायक अधिकारी अशोक यादव, लिलेश जैन एम एल टी, भारत भूषण कुलदीप, रूपेश नेताम, सचेन्द्र सोलंकी, पूनम ठाकुर, घनश्याम मारगिया,मंजुलता निषाद और उपस्थित मरीजों व जनमानस की उपस्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोरर में विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया।