नक्सलियों की शांति वार्ता के पत्र में कितनी सच्चाई, पत्र वायरल होने के एक दिन बाद ही ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के आरोप में की हत्या
बस्तर। नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के द्वारा सरकार के सामने शांति वार्ता को लेकर प्रस्ताव रखने के एक दिन बाद ही बस्तर में नक्सलियों ने फिर खूनी खेल खेला है, नक्सलियों ने बीजापुर में ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के नाम पर हत्या कर दी है, एक दिन पहले ही नक्सली हथियार छोड़कर बस्तर के विकास के लिए सरकार के साथ भागीदारी की बात कहते है और अगले ही दिन उनका असली चेहरा फिर सामने आ जाता है ऐसे में फिर से वहीं सवाल खड़ा होता है कि आखिर नक्सलियों पर भरोसा कैसे किया जाए।पुलिस के जारी बयान के अनुसार बीजापुर के थाना जांगला क्षेत्र के बेंचरम निवासी दशरू राम 36 वर्ष की माओवादियों द्वारा धारदार हथियार से चोंट पहुंचाकर हत्या करने की खबर सामने आ रही है, नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए उसे घर से बाहर ले जाकर धार धार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी । एक तरफ नक्सली...





