
बीजापुर। जिले में आज तड़के से गर्ज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है,पिछले कुछ घंटों से हो रही बारिश के चलते छोटे नदी नालों में जलस्तर बढ़ रहा है, बीजापुर से गंगालूर मार्ग पर चेतपाला नाला का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके चलते नाले पर बना रपटा डूब गया जिसके कारण रपते के दोनों और आवाजाही करने वाली गाड़ियां फंस गई है,पिछले कुछ घंटों से चेरपाल, गंगालूर समेत दर्जभर से ज्यादा गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा हुआ है, इधर सुकमा और जगदलपुर मार्ग बंद होने की भी खबर है, लगातार बारिश से इलाके में जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश से बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन भी एलर्ट मोड पर है, लोगो को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।