कलेक्टर का अपहरण करने वाले नक्सली ने डाले हथियार, हिड़मा की बटालियन भी टूटी, 23 नक्सलियों का समर्पण
सुकमा। सुकमा में नक्सल मोर्चे पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, तत्कालीन कलेक्टर एलेक्स पाल मेमन का अपहरण करने वाले नक्सली लोकेश समेत हिड़मा की बटालियन के 8 नक्सलियों समेत 23 नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया है। समर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल एक करोड़ 18 लाख का ईनाम घोषित था। लगातार जारी नक्सल ऑपरेशन से नक्सल संगठन में घबराहट है साथ ही सरकार ने नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति में भी बदलाव कर उसे और आकर्षक बना दिया है, जिससे नक्सलियों के मुख्य धारा में लौटने की ओर झुकाव बढ़ रहा है और लगातार नक्सली हथियार डाल रहे है, 2012 को सुकमा जिले के बेहद नक्सल प्रभावित इलाके में शिविर करने गए कलेक्टर एलेक्स पाल मेमन का अपहरण हुआ था, जिसमें लोकेश की प्रमुख भूमिका थी , इस घटना के बाद से ही पुलिस को लोकेश की तलाश थी, लोकेश समेत आज हिड़मा की पीएलजीए बटालियन के 8 नक्सलियों ने हथियार डाले है, इसके...