बस्तर में बारिश से हाहाकार, भारी बारिश से कई मार्ग बंद, कार समेत बह गया पूरा परिवार,दो मासूमों समेत 4 की मौत
बस्तर। बस्तर संभाग के कई हिस्सों में दो दिन से हो रही भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है, कई मार्ग पूरी से बंद हो गए हैं जगदलपुर से सुकमा, दंतेवाड़ा मार्ग नदी नाले उफान पर होने के कारण पूरी तरह बंद है। दरभा में कल स्विफ्ट कार समेत एक पूरा परिवार बह गया, जिसमें 2 मासूम बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है, देर रात चारों का शव बरामद किया गया है। परिवार तमिलनाडु का रहने वाला बताया जा रहा है जो कि बस्तर घूमने आए हुए थे। वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है, कार का चालक तैर कर सुरक्षित बाहर आ गया था। दरभा में बही कार, 4 लोगों की मौतबीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और जगदलपुर के इलाकों में दो दिन से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कई पूल पुलिया बहने की खबर सामने आई है, 100 से अधिक गांव टापू में तब्दील हो गए है, वही सुकमा में बाढ़ से प्रभावित 400 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट कि...







