
कांकेर। दो दिन पहले शहर में एक युवक की चाकू से वारकर हत्या कर दी गई, शहर के भीतर हुए इस हत्याकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए है, हत्याकांड के पहले युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी और इसी बीच युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया गया, जिस समय ये घटना हुई मौके पर कई युवक थे, जो कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है।

युवकों के हाथ में सिगरेट , मौके पर डिपोजल इस बात का गवाह है कि मौके पर युवक नशा कर रहे थे और इसी बीच दोनों गुट में विवाद हुआ और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया और एक युवक शिव वाल्मीकि को इतनी गंभीर चोट आई कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अब सवाल ये उठता है कि खुलेआम युवक शहर के बीच नशा का अड्डा बनाए बैठे है और दिनदहाड़े नशा कर अपराध करने से बाज नहीं आ रहे है, बीच बस्ती के मैदान में इस तरह नशे के बाजार चल रहे है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है। जिस तरह से यह घटना हुई है वो बेहद गंभीर है, इसके पहले भी नशेडियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक को कुछ युवक बेरहमी से पीट रहे थे बताया गया कि ये मामला भी नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ था। सोमवार को हुए हत्याकांड में शामिल सभी युवकों की उम्र 25 से कम है,एक नाबालिग भी इस हत्याकांड में शामिल है ऐसे में ये सोचने का विषय है कि आखिर युवा वर्ग नशे की इतनी गिरफ्त में कैसे है, क्या शहर में सूखा नशा भी आसानी से उपलब्ध है क्या इन नाबालिगों को भी शराब आसानी से मिल रही है ये सब पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है।
