
जगदलपुर। चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट अली एक्सप्रेस को भारत में प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) ने कलेक्टर को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू के नाम ज्ञापन सौंपा। सक्षम पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि भारत में अली एक्सप्रेस डॉट कॉम नामक ई-कॉमर्स वेबसाइट ने भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की तस्वीर वाले डोरमैट का प्रमोशन किया ,इसके साथ ही एक व्यक्ति को इसी डोरमैट पर पैर पोंछते हुए भी दिखा गया है। डोरमैट के ब्योरे में नमी सोखने वाला और फिसलन रोकने वाला भी बताया गया है। सक्षम पदाधिकारियों ने इसका कड़ा विरोध करते हुए इसे अक्षम्य अपराधिक कृत्य बताया है। उन्होंने कहा कि सक्षम इसका घोर विरोध करता है और मांग करता है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मंच पर ऐसी चीजों की अनुमति न देकर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए कंपनी को भक्तों से क्षमा मांगने के साथ ही ऐसे उत्पादों को पोर्टल से तत्काल हटाने की मांग भी की गई है। सक्षम अध्यक्ष कुणाल चाली सगांवकर ने बताया कि भगवान जगन्नाथ संपूर्ण सनातन धर्म मानने वालों के आराध्य भगवान हैं। वे भारत की पहचान, संस्कृति के द्योतक हैं। ऐसे में इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए भारतीय आराध्यो से जुड़े शब्दों, चित्रों व प्रतीकों की बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) के तहत रक्षा की जाए, ताकि इसे पेटेंट मिल सके और इस तरह के उत्पादों को बाजार में आने से रोका जा सके। इस दौरान भवानी प्रसाद सतपथी, संजय चंदा, शुभम गुप्ता, डिंपू सिंह, सुनील नत्थानी, ओम साहू, नेहांशु, विजय पात्र सहित अन्य मौजूद थे।