खबरदार अगर आप भी पी रहे है ये पानी, हो जाए सावधान , पानी के कैन में मिला जिंदा कीड़ा
कांकेर। शहर में गली गली में मिर्नल वाटर के नाम पर बिना मापदंड का पालन किए धंधा चलाया जा रहा है और लोगों की सेहत से खिलवाड़ खुलेआम चल रहा है, सरंगपाल से संचालित पवित्र जल के वाटर कैन में जिंदा कीड़ा मिला है, जिसका वीडियो युवक ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। वीडियो सामने आने के बाद अब खुद को मिर्नल वाटर कंपनी बताने वाले पर कार्यवाही की मांग उठ रही है। शहर में कई जगहों पर दुकानों और घरों में लोग पीने का साफ पानी मिले यह सोचकर मिर्नल वाटर कम्पनियों से पानी लेते है लेकिन साफ पानी तो दूर यहां पानी में जिंदा कीड़े मिल रहे है। जिसके बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है लोग जिला प्रशासन से ऐसी लापरवाह कंपनियों में ताला लगाने की मांग कर रहे है। लोग मिर्नल वाटर के नाम पर पानी खरीदते है लेकिन इन पानी को बेचने वाले लोग पानी को मिर्नल करना तो दूर उसकी जांच तक नहीं कर रहे है और ...









