नारायणपुर। अबूझमाड़ में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है, सुबह से जारी मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों को मार गिराया गया है, जबकि मौके से AK 47 रायफल भी बरामद हुआ है, बताया जा रहा है कि इलाके में अभी भी रुक रुक कर फायरिंग हो रही है।
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत जवानों को रवाना किया गया था, जहां नक्सलियों की बड़ी टीम से जवानों का सामना हो गया जिसके बाद से लगातार इलाके में फायरिंग जारी है, नारायणपुर पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि अब तक दो नक्सली मारे जा चुके है और मौके से हथियार भी बरामद हुए है, जवानों का ऑपरेशन अभी भी जारी है जिसके कारण अधिक जानकारी नहीं दी जा रही है। ऑपरेशन खत्म होने के बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
