अमित बघेल की आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का सिंधी समाज, कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन
कांकेर। क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के द्वारा सिंधी समाज के इष्टदेव पर की गई आपत्तिजनक टिपण्णी के खिलाफ अब आक्रोश बढ़ता जा रहा है, प्रदेश भर के अलग अलग इलाकों में अमित बघेल के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मांग उठ रही है, आज कांकेर में भी सिंधी समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम कांकेर पुलिस को ज्ञापन सौंपा है और अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। सिंधी समाज ने अध्यक्ष राकेश आहूजा ने कहा कि अमित बघेल के खिलाफ जिन शब्दों का प्रयोग किया गया है वो दोहराया नहीं जा सकता। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज व उनके इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी के संबंध में अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में सिंधी समाज, कांकेर ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है । समाज के सदस्यों ने मांग की है कि ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति पर सख्त कानूनी और प्रशासनिक का...

