
सुकमा। दो दशक से भी अधिक समय से बस्तर में नक्सलवाद का पर्याय बना मोस्ट वॉन्टेड नक्सली माड़वी हिड़मा मारा गया है, छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश सीमा पर आज सुबह हुए भीषण मुठभेड़ में ग्रे हाउंड के जवानों ने हिड़मा समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया है, बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में हिड़मा की पत्नी राजे भी मारी गई है।
हिड़मा के मारे जाने से बस्तर अब लगभग नक्सलवाद से मुक्त माना जा सकता है, लेकिन हिड़मा के सबसे खास साथी देवा को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी जिले के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना ग्रे हाउंड फोर्स को मिलीं थी,, जिसके बाद एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया था, सुबह करीब 7 बजे नक्सलियों और जवानों के बीच में मुठभेड़ हुई,जिसके बाद जब इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए है, जिसमें माड़वी हिड़मा और उसकी पत्नी राजे भी शामिल है। मौके से दो AK 47, रिवॉल्वर और एक पिस्टल मिलने की भी खबर है। फिलहाल पुलिस ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
हिड़मा का मारा जाना सबसे बड़ा झटका
नक्सल संगठन ने वैसे तो दो सालों में कई साथियों को खोया है और नक्सल संगठन बुरी तरह बिखर चुका है, लेकिन हिड़मा के दम पर संगठन को जिंदा रखने की कवायद नक्सल संगठन कर रहा था, लेकिन अब हिड़मा के मारे जाने से नक्सलवाद लगभग खत्म माना जा सकता है।
जानिए कौन है हिड़मा,
हिड़मा की मौत को लेकर आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ में हलचल तेज है, हिड़मा वही नक्सली लीडर है जो अब तक 27 से ज्यादा नक्सल हमले का मास्टर माइंड रहा है, कई जवानों की हत्या का आरोप इस पर है, झीरम घाटी जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मारे गए थे उसका मास्टर माइंड हिड़मा को ही माना जाता है, वर्तमान में हिड़मा पर एक करोड़ से अधिक का इनाम घोषित था।
