
कांकेर। शहर के शीतला पारा में एक युवक के पास से पुलिस ने एयरगन बरामद किया है, जिसके बाद युवक को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शीतला पारा के एक दुकान में काम करने वाला युवक मुजीब खान 19 वर्ष पिस्टल लेकर घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दुकान में दबिश दी जहां से पिस्टल जैसा दिखने वाला एक हथियार बरामद हुआ, पुलिस ने तत्काल हथियार को जब्त कर युवक को हिरासत में लिया, जिसके बाद जांच में हथियार एयरगन होना पाया गया है। पुलिस के अनुसार युवक उत्तर प्रदेश से अपने साथी के मदद से ये हथियार लाया था, पूछताछ में युवक के द्वारा हथियार खरीदने को लेकर गोलमोल जवाब देने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा ने बताया कि युवक के पास मिला हथियार एयरगन है, युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में शिकार के लिए एयरगन रखना बताया है, अवैध तरीके से हथियार रखने को लेकर युवक पर कार्यवाही की गई है।