
कांकेर। नेशनल हाईवे 30 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार भाई बहन को जबरदस्त ठोकर मार दी, ठोकर मारने के बाद कार सड़क से उतरकर खेत में जा फंसी, हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि जिस कार से हादसा हुआ है, वो मंत्रालय में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर विकास खन्ना की है, हादसे के वक्त विकास खन्ना भी कार में सवार थे। हादसे के बाद वो बस से कोंडागांव रवाना हो गए है।
बताया जा रहा है कि रायपुर की तरफ से कार में सवार डिप्टी कमिश्नर विकास खन्ना अपने ड्राइवर संजय साहू के साथ कोंडागांव जा रहे थे, तभी कांकेर में जंगलवार कालेज के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को ठोकर मार दी, हादसे में बाइक सवार किशन प्रसाद और उसकी बहन रिया को चोट आई है, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और हादसे की जानकारी जुटा रही है।