
कांकेर। जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा को खोल दिया है, जर्जर सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग को लेकर लंबे समय से मांग करते थक चुके ग्रामीणों ने अब आंदोलन का रुख अपना लिया है, मड़पा गांव के पास ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे 5 में चक्काजाम कर दिया है, जिससे अंतागढ़ नारायणपुर मार्ग बाधित है, गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है, सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां सड़क निर्माण के लिए हर साल भूमिपूजन होता है लेकिन सड़क निर्माण काम शुरू नहीं होता है।
अंतागढ़ से नारायणपुर जाने वाले मार्ग को लेकर पिछले कई सालों से क्षेत्र के ग्रामीण सड़क के चौड़ीकरण और जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर मांग कर रहे थे, लेकिन आश्वासन के सिवा ग्रामीणों को अब तक कुछ नसीब नहीं हुआ है, जिसके बाद ग्रामीणों ने हल्ला बोला है, रावघाट क्षेत के कई गांव के ग्रामीण इस आंदोलन में शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर इतने गड्ढे हो चुके है कि चलना मुश्किल है आय दिन हादसों का खतरा बना रहता है, माइंस की गाड़ियों के कारण सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है, उन्होंने बताया कि प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि माइंस की गाड़ियां सिर्फ रात में ही इस रास्ते से चलेगी लेकिन 24 घंटे माइंस की गाड़ियां यहां से गुजर रही है जिससे सड़क अब चलने योग्य नहीं बची है।