
कांकेर। 121 क्विंटल धान की ट्रक सहित लेकर भागने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से धान और ट्रक दोनों बरामद कर लिया गया है। घटना कोतवाली थानाक्षेत्र की है। 16 अगस्त को पुसवाड़ा से युवक प्रदीप कुमार ने ट्रक में 315 बोरी धान लोड कराया था जिसे ट्रक चालक राम प्रसाद निषाद को राजिम के राइसमिल लेकर जाने कहा था, प्रदीप ने ट्रक चालक को शहर के एक पेट्रोल पंप के पास रुकने को कहा था और खुद धान का बिल्टी बनवाने कृषि मंडी चला गया था, जब वह बिल्टी बनवा कर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो ट्रक वहां नहीं थी।


जब उसने ट्रक चालक को फोन किया तो उसका फोन भी नहीं लगा, देर रात जब चालक से बात हुई तब उसने खुद को राजिम में होना बताया लेकिन जब पीड़ित राजिम पहुंचा तो धान राजिम के राइसमिल नहीं पहुंचा था, जिसके बाद पीड़ित ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी,पुलिस ने मुख्य आरोपी राम प्रसाद को बिलासपुर के बिल्हा से गिरफ्तार किया जिससे कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने तीन और साथियों के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया, जिसकी निशानदेही पर वेदकुमार साहू, नेमचंद साहू और कामता प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों के कब्जे से धान और ट्रक भी बरामद किया गया है।