कांकेर के बाद बीजापुर में नक्सलियों का आत्म समर्पण, 51 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता

बीजापुर। कांकेर में आज 21 नक्सलियों के रेड कारपेट में स्वागत के बाद बीजापुर में बड़ा नक्सल आत्म समर्पण हुआ है, बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के सामने  51 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समर्पण कर दिया है। जिसमें 9 महिला और 42 पुरुष नक्सली शामिल है। बीजापुर में समर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 66 लाख का इनाम घोषित था। बताया जा रहा है कि सभी नक्सलियों की कंपनी नंबर 1, 2 और 5 के सदस्य है इसके अलावा एरिया कमेटी पार्टी, प्लाटून और आरपीसी जनताना सरकार से जुड़े पदाधिकारी भी है। 

कांकेर में आज ही 21 माओवादियों का रेड कारपेट पर आईजी बस्तर पी सुंदरराज और कांकेर एसपी आई कल्याण एलिसेला समेत पुलिस के अधिकारियों ने स्वागत किया था और इसके ठीक कुछ देर बाद एक और सुकून भरी खबर सामने आई है, बता दे कि 2025 में अब तक 461 माओवादी आत्म समर्पण कर चुके है, वही 138 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है, जबकि 485 माओवादी गिरफ्तार भी किए गए है, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे को लेकर संकल्प के तरफ लगातार बस्तर संभाग की पुलिस अग्रसर नजर आ रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *