
कांकेर। जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर गांव के नजदीक पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है, मुठभेड़ में सीतानदी एरिया कमेटी के कमांडर समेत 3 नक्सली ढेर कर दिए गए है।पुलिस ने लंबे समय के बाद इस इलाके में नक्सलियों को घेरा है जबरदस्त मुठभेड़ में 3 नक्सली मार गिराए गए है। जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के तिरियारपानी के पहाड़ियों में नक्सलियों की मूवमेंट की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद कांकेर से डीआरजी और बीएसएफ संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू की थी, सुबह करीब 8 बजे जवानों का नक्सलियों से सामना हुआ है जिसमें जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है, दोपहर 2 बजे तक जंगल में सर्च ऑपरेशन के बाद जवान जंगल से बाहर आ गए है और मारे गए तीनों नक्सलियों के शव को जिला मुख्यालय लाया गया है, एसपी आई कल्याण एलिसेला ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त सरवन मड़कम उर्फ विश्वनाथ सीता नदी एरिया कमेटी कमांडर, राजेश डिप्टी कमांडर नगरी एरिया कमेटी और बसंती पार्टी मेम्बर के रूप में हुई है, उन्होंने बताया कि इलाके में कुछ नक्सलियों की मूवमेंट की सूचना थी जिसके बाद एंटी नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को रवाना किया गया था। इसी दौरान दोनों तरफ से गोली बारी में तीन नक्सली मार गिराए गए है।
माड़ से गरियाबंद को जोड़ता है यह इलाका
जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है ये नक्सलियों का क्रासिंग जोन है, यहां से नक्सली माड़ और गरियाबंद के इलाके में आना जाना करते है,लंबे समय के बाद इस इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना का मतलब साफ है कि नक्सली अपने किसी बड़े लीडर को सेफ जोन में शिफ्ट करने की कोशिश कर रहे थे ,क्योंकि हाल ही में गरियाबंद में बड़ी मुठभेड़ में नक्सलियों का सीसी मेंबर रैंक का नक्सली मारा गया था, लेकिन नक्सलियों के लिए जिस तरह से ऑपरेशन चलाए जा रहे है उससे पूरे प्रदेश में अब कोई सेफ जोन उनके लिए बचा नहीं है।
