नक्सली कमांडर की याद में बनाया गया  14 फीट ऊंचा स्मारक ध्वस्त, बीएसएफ जवानों ने गिराया

कांकेर। नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगातार जंगलों में फोर्स का ऑपरेशन जारी है, बीएसएफ के जवानों ने परतापुर क्षेत्र के वट्टाकाल के जंगलों में 14 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने यह स्मारक पिछले साल पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कमांडर नागेश की याद में बना रखा था। 

Bastarbook के इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करे

उत्तर बस्तर के जंगलों में नक्सलियों की पकड़ अब धीरे धीरे कमजोर होती जा रही है, फोर्स के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है, नक्सलियों के द्वारा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने और लोगों के मन में डर पैदा करने , नक्सलवाद की नीतियों को थोपने इस तरह के स्मारक बनाए जाते रहे है, लेकिन अब लगातार एनकाउंटर में नक्सलियों के मारे जाने के बाद नक्सलवाद कमजोर पड़ चुका है और अंदर तक फोर्स घुसकर नक्सलियों के बचे हुए नामोनिशान मिटा रही है। बता दे कि तीन दिन पहले ही परतापुर क्षेत्र में ही नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ भी हुई थी जिसमें 8 लाख का ईनामी नक्सली मासा मारा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *