दो एरिया कमेटी ने एक साथ डाले हथियार अब यह इलाका पूरी तरह नक्सल मुक्त,
कांकेर।।नक्सलवाद अब बस्तर में अपनी अंतिम सांस गिन रहा है, हाल ही में जगदलपुर में 208 नक्सलियों के 109 हथियारों के साथ आत्म समर्पण के बाद अब फिर कांकेर में 21 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए है, बताया जा रहा है कि ये 18 हथियार भी अपने साथ लेकर आए है, जिसमें कई ऑटोमैटिक रायफल शामिल है, आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों में मुकेश उर्फ रूपेश हुपेंडी भी शामिल है जो कि डिविजन कमेटी का सचिव है, कुएंमारी एरिया कमेटी और किसकोडो एरिया कमेटी के सभी नक्सलियों के आत्म समर्पण से केशकाल, आमाबेड़ा इलाका नक्सल मुक्त माना जा सकता है। सूत्रों के हवाले से 3 तीन पहले ही ये खबर सामने आ रही थी कि नक्सलियों का एक समूह आत्म समर्पण करने आ सकता है, हालांकि रामधेर को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है इसे भी हाल ही में सीसी मेंबर बनाया गया है। आज समर्पण करने वाले नक्सली 21 नक्सली 18 हथियार साथ लाए है, जिसमें 3 एक4...


