
बीजापुर। एंटी नक्सल ऑपरेशन के निकले डीआरजी जवानों की शुक्रवार को नक्सलियों से जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सली मारे गए थे,अब बीजापुर पुलिस ने पूरे मुठभेड़ को लेकर बयान जारी किया है, मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त कंपनी नम्बर 2 के सदस्यों के रूप में हुई है, जिन पर 8-8 लाख का इनाम घोषित था।
डीआरजी जवानों की टीम गंगालूर इलाके में सर्च ऑपरेशन पर थी, इसी दौरान नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी नंबर 2 के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद मौके से दो पुरुष नक्सलियों के शव के साथ साथ दो हथियार और अन्य नक्सल सामान बरामद हुए थे, मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हिड़मा पोड़ियाम कंपनी नम्बर 02, प्लाटून नम्बर 01 का सदस्य और मुन्ना मड़कम उम्र 25 नम्बर 02, प्लाटून नम्बर 01 का सदस्य के रूप में हुई है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन लांच किया गया था जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है, उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे को लेकर अभियान आगे भी जारी रहेगा।
