
कांकेर। जिले के कोरर क्षेत्र में एक नाबालिग को बहलाफुसला कर अपहरण के बाद जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। दरअसल 11 अगस्त को नाबालिग के बड़े भाई ने कोरर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बहन बाजार गई थी जिसके बाद से वापस नहीं लौटी है।


पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए नाबालिग की खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कही पता नहीं चला, जिसके बाद पुलिस ने गुशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, जांच के दौरान पुलिस की खबर मिली कि नाबालिग को अनेश दुग्गा नाम के युवक के साथ देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने अंतागढ़ क्षेत्र के ख़सगांव के दबिश दी जहां से नाबालिग को बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी अनेश दुग्गा को भी धर दबोचा है, पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि आरोपी के अपने साथ ले जाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है, और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है ।