
महासमुंद। जिले के डोंगरीपाल गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने ही बेटे पर कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी। मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे की शराब की लत और लड़ाई झगड़े से परेशान थी।

शनिवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे 26 वर्षीय सूरज सोरी शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी मां रुक्मणी सोरी से गाली-गलौज करने लगा, दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी, इस बीच आवेश में आकर मां ने अपने ही बेटे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार दिया ,जिसे आननफानन में महासमुंद अस्पताल के जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है, पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।