
कांकेर। जिले में दो दिन से रही भारी बारिश हुई है, बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए है, इस बीच लोग उफनते नदी नाले को जान जोखिम में डालकर पार करने से बाज नहीं आ रहे है, सरोना वन परिक्षेत्र के लेेंडारा गांव में उफनते नाले को पार करते समय दो युवक बाइक समेत गिर पड़े, खुशकिस्मती रही की युवक तेज बहाव से बच गए लेकिन बाइक पानी में बह गई।


मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिले भर में दो दिन से बारिश हो रही है और आगे भी तीन दिनों तक बारिश का एलर्ट है, लगातार बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ता जा रहा है,अंदरूनी इलाकों में अभी भी नई नदी नाले में पूल नहीं होने से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पार करते है, जिसके कारण कई दफा हादसे हों चुके है और कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके है। जिले के कोटरी नदी, मेढकी नदी के दूसरे छोर पर कई गांव बसे हैं यहां के ग्रामीण नदी में पूल नहीं होने के कारण रोजाना जान जोखिम में डालकर नदी पार करते है बावजूद इसके सुरक्षा के किसी तरह के इंतजाम नहीं किया जाना भी हैरान करता है।
यहां देखिए वीडियो