
कांकेर। कांकेर शहर और आस पास के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है, शहर के उदय नगर, शिव नगर, आदर्श नगर, इमलीपारा के बाद अब मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर जुनवानी गांव में तेंदुए ने घर के आंगन में घुसकर कुत्ते का शिकार कर लिया। बताया जा रहा है कि इस घर में पहले भी तेंदुआ घुस चुका है।


शहर के कई इलाकों में तेंदुए देखे जा रहे है, दो दिन पहले उदय नगर के पास एक घर में तेंदुआ देखा गया था , इसके पहले भी ठेलकाबोड़ में तेंदुआ देखा जा चुका है, इमलीपारा में भी तेंदुआ लगातार नजर आ रहा था, शिव नगर की पहाड़ी में भी बारिश के बीच तेंदुआ नजर आया था, बात ग्रामीण इलाकों की हो तो दुधावा में आदमखोर हो चुके तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ा था इसके बाद एक और तेंदुआ घर में घुस आया था, जिसे भी पकड़कर दूर जंगल में छोड़ा गया था। तेंदुए की दहशत में शहर के भीतर ही कई इलाकों में लोग रात के अंधेरे में घरों से निकलने में डरने लगे है, लेकिन अब तक तेंदुओं पकड़कर दूर छोड़ने कोई पहल वन विभाग की तरफ से नहीं हुई है।