तालाब के पास बैठा था युवक फिर पहुंचा तेंदुआ , चीखने की आई आवाज ,युवक को खींच ले जाने की आशंका, तलाश जारी
कांकेर। शहर के बीच टिकरापारा वार्ड से एक युवक को तेंदुआ के खींच ले जाने की खबर से शहर में हड़कंप मचा हुआ है, बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक देर रात गढ़िया पहाड़ के नजदीक तालाब के पास बैठा हुआ था जिसे तेंदुआ खींच कर पहाड़ी में ले गया। युवक की चीखने की आवाज सुनकर आस पास के कुछ युवक दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन मौके पर कुछ नजर नहीं आया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुआ युवक को घने जंगलों वाली पहाड़ी में खींचकर ले गया है, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है, गढ़िया पहाड़ में ड्रोन कैमरे से भी युवक की तलाश की जा रही है। मौके पर पहुंचे वन विभाग के डीएफओ रौनक गोयल ने बताया कि युवक को तेंदुए के खींच ले जाने की खबर के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक इस बात के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले है कि उसे तेंदुआ खींच ले गया है, लोगों ने उसके चीखने की आवा...


