बसों की बेलगाम रफ्तार पर चला ट्रैफिक पुलिस का डंडा, 14 बसों पर कार्यवाही,

कांकेर। नेशनल हाइवे 30 पर बेलगाम रफ्तार से दौड़ने वाली यात्री बसों पर आज यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है, शहर के भीतर पहुंचने के बाद भी बेलगाम रफ्तार से बस दौड़ाने वाले 14 बस चालकों पर आज कार्यवाही की गई है। 

बसों चालकों की लापरवाही की लगातार मिल रही शिकायत के बाद आज यातायात प्रभारी दीपक साव और उनकी टीम ने दो अलग अलग  स्थानों पर चेक पोस्ट लगाकर इंटरसेप्टर वाहन से बसों की स्पीड देखी जिसमे तय मापदंड से अधिक स्पीड होने पर 14 बसों पर कार्यवाही करते हुए 28 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया है।

विदित हो कि शहर के भीतर भी बसों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि मार्ग से गुजरने वाले अन्य लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है, कई दफा बस चालकों की लापरवाही से हादसे भी होते रहे है। यातायात पुलिस की कई दफा समझाइश के बाद भी  बस चालक मनमानी से बाज नहीं आ रहे थे जिसके बाद आज यातायात पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है। यातायात प्रभारी दीपक साव ने बताया कि बसों की स्पीड को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी जिसके बाद आज शहर के नजदीक गढ़पिछवाड़ी मोड़ के पास और मरीन ड्राइव के पास चेक प्वाइंट लगाया गया था और कार्यवाही की गई है, इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के परिपालन मे विशेष पहल करते हुए HSRP नम्बर प्लेट संबंध मे यातायात शाखा कांकेर मे कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक कर लगभग 40 लोगों का HSRP नम्बर प्लेट हेतु रजिस्ट्रेशन भी किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *